मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन करने के साथ महिलाओं को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में किया जागरूक - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 20 जून 2023

मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन करने के साथ महिलाओं को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में किया जागरूक

मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन करने के साथ महिलाओं को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में किया   जागरूक 



गौतमबुद्धनगर :
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव द्वारा थाना बीटा-2  क्षेत्रान्तर्गत एल्डिको ग्रीन सोसाइटी सेक्टर पीआई-1 में मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन करने के साथ महिलाओं को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।

 पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव के द्वारा थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत एल्डिको ग्रीन सोसाइटी सेक्टर पीआई-1 में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में महिलाओं को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन किया गया। 


उद्घाटन के साथ साथ एल्डिको ग्रीन सोसाइटी सेक्टर पीआई-1 की महिलाओं को आत्मरक्षा तथा साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। मिशन शक्ति कक्ष में महिला सुरक्षा इकाई की टीम तथा बीट अधिकारी बैठ कर महिलाओं की समस्याओं को सुना करेंगे तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। उनके द्वारा सोसाइटी की महिलाओं को निर्भीकता के साथ मिशन शक्ति कक्ष में बैठने वाले अधिकारी को भी अपनी समस्या बताने का आग्रह किया गया।

मुख्य अथिति अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव के द्वारा उपस्थित सोसाइटी की युवतियों एवं महिलाओं को संबोधित करते कहा कि वर्तमान युग में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियां भी उठा रही है। कभी कभी महिलाओं को असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया जाता है उस स्थिति में महिलाये कदापि खामोश न रहे डटकर मुकाबला करे तथा साहस के साथ आगे बढकर ऐसे व्यक्तियों की शिकायत तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन तथा महिला हेल्प डेस्क पर करे। साथ ही उनके द्वारा महिला सुरक्षा चक्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के बारे में बताया गया।

Pages