थाना जेवर पुलिस द्वारा धोखाधडी के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार
जेवर : माननीय न्यायालय के आदेशानुसार थाना जेवर पर वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर विपक्षी 1.धीरेन्द्र कुमार लेखपाल 2.देवेन्द्र कुमार एडवोकेट कलेक्ट्रेट कम्पाउन्ड सूरजपुर 3.बलराम सिंह एडवोकेट 4.विनोद कुमार एडवोकेट 5.प्रबन्धक सीएसबी बैंक अशोक विहार, नई दिल्ली व अन्य अज्ञात के द्वारा छल कपट एंव फर्जीवाडा कर मूल भू-स्वामी ओमवती की भूमि के प्रतिकार की धनराशी, जो यीडा की भूमि विक्रय की वर्तमान दरों के आधार पर लगभग 4 करोड़ के आस-पास को हड़पने के उद्देश्य से कूटरचना कर फर्जी आधार कार्ड, मूल भू-स्वामी ओमवती पत्नी सौराज निवासी किला की फर्जी फोटों व सी0एस0बी बैंक, अशोक विहार, नई दिल्ली के ब्रान्च की बैंक पासबुक की प्रति जिसमें खाता धारक का नाम ओमवती पत्नी सौराज दर्ज है, भूमि को यमुना औघिगक, विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा के पक्ष मे आपराधिक षडयन्त्र पूर्वक ठगी करते हुए विधि विरुद्ध ढंग से विक्रय करने का प्रयास करने के सम्बन्ध मे दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 120/2023 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्ता 1.बाला देवी पत्नी नानकचन्द निवासी पाली आन्नद गंढी, थाना नरसैना, जिला बुलन्दशहर 2.अरविन्द पुत्र चन्दर निवासी बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर वर्तमान निवासी स्टैलर जीवन बिल्डिग, नियर ऐस सिटी, बिसरख, गौतमबुद्धनगर का नाम प्रकाश में आया था।
आज दिनांक 07/07/2023 को थाना जेवर पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्ता बाला देवी पत्नी नानकचन्द को खुर्जा रोड रजिस्ट्रार ऑफिस के पास से व अभियुक्त अरविन्द पुत्र चन्दर निवासी बिसरख, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर वर्तमान निवासी स्टैलर जीवन बिल्डिग, नियर ऐस, बिसरख, गौतमबुद्धनगर को खुर्जा अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है।