थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को चोरी के 72,500/- रूपये व 270 ग्राम चरस के साथ किया गया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त 1.समीर पुत्र खलील 2.छोटे पुत्र सलीम को चोरी के 72,500/- रूपये व 270 ग्राम चरस के साथ कटहरा रोड नाला पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 10.07.2023 को वादिया द्वारा थाना दादरी पर लिखित तहरीर देकर बाबत अज्ञात अभि0 के द्वारा दिनांक 09.07.23 को वादिया के मोहन डायग्नोस्टिक सेन्टर से 1,70000/- रुपये नगद व अन्य सामान चोरी किये संबंध में मु0अ0सं0 368/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया था । विवेचना के दौरान थाना दादरी पुलिस द्वारा इलैक्ट्रोनिक साक्ष्य के आधार पर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1.समीर 2.छोटे को चोरी के 72500/- रूपयो व 270 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।