अवैध उगाही के खिलाफ भाकियू का सेक्टर 20 बिजलीघर पर प्रदर्शन : अशोक भाटी
नोएडा : बिजली घर सेक्टर 20 नोएडा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने ताला जड़ किया 4 घंटे प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई की रात्रि में बिजली विभाग द्वारा हरौला ग्राम में चेकिंग के दौरान ग्राम वासियों द्वारा कहासुनी पर फेस वन थाने में लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर के खिलाफ बिजलीघर गेट पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया गया जिसमें ग्राम वासियों द्वारा आरोप लगाते हुए कहा रात्रि के समय में बिजली विभाग के कर्मचारी घरों में आते हैं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं विरोध करने पर ओवरलोड बिजली चोरी जैसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उगाई करते हैं बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी और बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसएचओ फेस 1 एसएचओ सेक्टर 20 मौके पर पहुंचे एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा के नेतृत्व में समस्याओं को लेकर चर्चा हुई बिजली विभाग के खिलाफ शिकायतों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एसीपी रजनीश वर्मा ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए दोबारा इस प्रकार की घटना न होगी की जिम्मेवारी लेते हुए समझौता कराया उसके बाद एनसीआर अध्यक्ष प्रविंद्र अवाना ने धरना समाप्ति की घोषणा की परविंदर अवाना अशोक भाटी श्रीपाल कसाना रविंद्र भगत जी सुमित तवर भरत प्रधान सिंहराज गुर्जर मनोज त्यागी संजय फौजी संजय भाटी अनिल अवाना तेजसिंह अवाना भिकारी लाल जयवीर अवाना धीरेश नंबरदार हरेंद्र नागर सोनू अवाना सचिन अवाना रामवीर हवलदार परवीन बाबा निखिल चौधरी लकी धर्मेंद्र दीपक शोएब सहित अन्य सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता उपस्थित रहे आपको बता दें बाढ़ पीड़ितों के लिए जिला अध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में सालारपुर स्थित पिछले 13 दिनों से लगातार चल रही टिकैत रसोई के माध्यम से डूब क्षेत्र हिंडन एवं यमुना के पुस्ता पर सेवा निरंतर जारी रही