लगभग 3 वर्षों से वालेंटर कावड़ ड्यूटी करते हुए DVF सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता अरुण तोमर भोले की सेवा में उपस्थित रहते हैं
साहिबाबाद: कावड़ ड्यूटी जिला प्रशासन एवं वॉलिंटियर टीम को अपनी सेवा देने में अरुण तोमर समाजसेवी सदैव जनहित के कार्य करने में प्रथम स्थान पर गिने जाते हैं जोकि एक समाज के प्रति अच्छे मुद्दे उठाने के भी सदैव आगे बढ़कर कार्य करते हैं सामाजिक कार्यकर्ता समाज में उजाला फैलाने के लिए अरुण तोमर गिने जाते हैं तोमर की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है कावड़ सेवा में निशुल्क तोमर अपनी सेवा पिछले 3 वर्षों से देते आ रहे हैं तोमर का कहना है जो भी मुझसे समाज के प्रति अच्छा होगा उसे करने के लिए मैं सदैव तात्पर्य रहूंगा जब तक मेरे हाथ पैर एवं शरीर चलेगा तब तक मैं समाज की सेवा करता रहूंगा अरुण तोमर पिछले 3 वर्षों से मंडी गेट साहिबाबाद क्षेत्र में कावड़ ड्यूटी में अपना योगदान प्रदान करते रहते हैं इस मौके पर वोलेंटर टीम सदस्य कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार अरुण तोमर लालू प्रसाद यादव सीपी सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे