कड़कड़ मांडल वार्ड 43 बड़े पार्क के चौराहे पर बालाजी हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति 10 वे भंडारे का आयोजन किया गया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 17 जुलाई 2023

कड़कड़ मांडल वार्ड 43 बड़े पार्क के चौराहे पर बालाजी हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति 10 वे भंडारे का आयोजन किया गया

  कड़कड़ मांडल वार्ड 43 बड़े पार्क के चौराहे पर बालाजी हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति 10 वे  भंडारे का आयोजन किया गया 





साहिबाबाद:
 यहां पर शिव भक्तों के लिए हर वर्ष की भांति भंडारा किया जाता है इस भंडारे में सभी भक्तों को खीर पूरी आलू की सब्जी का भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया जाता है इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं यहां के मंदिर कमेटी के कुछ सदस्य भंडारे को सभी स्थानीय निवासियों के सहयोग से कराया करते हैं इस भंडारे में कुछ कंपनियां भी अपना योगदान प्रदान करती है इच्छा अनुसार इस मंदिर का निर्माण लगभग 14 15 वर्ष पूर्व में किया गया था इस मौके पर समाजसेवी अरुण तोमर महेंत मनमोहन गिरी प्रदीप राणा विनोद रावल जय वीर सिंह नरेश कुमार एमपी तोमर सरिता राणा सेवाराम राणा राजू कुमार बॉबी राणा पंडित जी व अन्य महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे

Pages