एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 17 जुलाई 2023

एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही

बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक नदी में डूबे 

एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही



ग्रेटर नोएडा।
  बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक डूब गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है. दोनों युवकों के कपड़े और फोन नदी के किनारे पर रखे हुए मिले हैं. बचाव दल दोनों युवकों की तलाश कर रहा है लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं है.दरअसल, यमुना में ज्यादा पानी आ जाने से ग्रेटर नोएडा के दर्जनों गांव में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने सभी ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया, लेकिन रविवार को दो युवक बाढ़ के पानी में नहाने चले गए और दोनों युवक पानी में डूब गए. आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक बहकर यमुना नदी की तरफ चले गए होंगे. सूचना के बाद गोताखोरों के माध्यम से उनकी तलाश की जा रही है.पुलिस ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के रहने वाले धीरज (21) व संजीत (17) यमुना नदी के किनारे नहाने गए थे. नदी के किनारे नहाते समय एक बाढ़ के पानी के गहरे गड्ढे में चले गए और दोनों युवक उसमें डूब गए. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवकों के मोबाइल और कपड़े नदी के किनारे रखे हुए मिले हैं. युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस बाढ़ क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.

Pages