दतिया की नवांकुर संस्था ने विगत वर्षों में किया सराहनीय का- सुशील बरुआ - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 17 जुलाई 2023

दतिया की नवांकुर संस्था ने विगत वर्षों में किया सराहनीय का- सुशील बरुआ

 विवेकानंद युवा मंडल नवांकुर ने किया संभागीय समन्वयक सुशील बरुआ का सम्मान

दतिया की नवांकुर संस्था ने विगत वर्षों में किया सराहनीय का- सुशील बरुआ



दतिया :
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना एवं स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश से संबद्ध नवम को संस्थाओं के द्वारा वर्ष 2022-23 में जिले में किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला कार्यालय पुरानी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय समन्वयक सुशील बरुआ उपस्थित रहे अध्यक्षता जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार ने की जबकि के विशेष उपस्थिति मै ब्लॉक समन्वयक शैलेंद्र लिटोरिया भांडेर ब्लॉक समन्वयक ज्योति गोस्वामी दतिया उपस्थित रही इस अवसर पर संभागीय समन्वयक सुशील बरुआ जी ने दिशा निर्देश जारी करते हुए तो हुई कहां के नवांकुर संस्थाओं द्वारा विगत वर्ष में किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है नवांकुर  संस्थाओं द्वारा नशा मुक्ति अभियान अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण लाडली बहना योजना एकात्म अभियान के तहत गांव गांव हार्टफुलनेस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाएं महत्वपूर्ण योगदान रहा 

वही उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 सत्र के लिए भी संस्थाएं बीएसडब्ल्यू के छात्रों को नवीन प्रवेश हेतु प्रोत्साहित कर प्रवेश करवाएं इस अवसर पर उपस्थित जवान को संस्थाओं में संभागीय जिला समन्वय सुशील बरुआ को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अधिकारी कर्मचारी यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर नवांकुर संस्था विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष संजय रावत वंश गोपाल लोक कल्याण समिति वैभव खरे स्वदेश संस्था रामजी राय बाल प्रगति संस्था सुधीर तिवारी अशोक शाक्य देवेंद्र कुशवाहा राजकुमार वर्मा बालवीर पांचाल द्वारा सम्मान किया गया

Pages