गाजियाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन ने ग्राम करेड़ा में बाढ़ पीड़ितों के लिए कैंप का किया आयोजन
गाजियाबाद: गाजियाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन एवं प्राइमरी हेल्थ सेंटर करेड़ा के द्वारा ग्राम करेड़ा में सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर के निर्देश पर एक कैंप का आयोजन किया गया ।यह कैंप बाढ़ के बाद महामारी की स्थिति को देखते हुए किया गया और इस कैंप में सैकड़ों मरीजों का इलाज किया गया ।यह कैंप नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सत्यवीर सिंह तथा डॉ राजीव त्यागी ,सेक्रेटरी गाजियाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन की देखरेख में किया गया ।इस कैंप में सीनियर फिजिशियन डॉक्टर पहलाद चावला ,सीनियर पीडियाट्रिशियन अमरीश चंद्रा ,डॉक्टर ओ एस त्यागी तथा डॉ यू एस चौधरी उपलब्ध रहे और इन्होंने सभी मरीजों को भली-भांति देखा ।इस कैंप में मेडिकल ऑफिसर पीएचसी करेड़ा डॉक्टर नेहा गोस्वामी तथा स्किन स्पेशलिस्ट भी उपलब्ध रहें। इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया तथा डॉक्टर्स की टीम का धन्यवाद किया।