थाना सेक्टर-20, नोएडा पुलिस द्वारा “गद्दू गैंग” के दो वांछित चोर गिरफ्तार, कब्जे से 01 चोरी की कार बरामद
नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय कार चोर गिरोह “गद्दू गैंग” के दो वांछित सदस्य (1)मौ0शकील पुत्र मौ0 इकबाल (2) महताब आलम पुत्र मौ0 अनवर को सेक्टर-31/36 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई हुन्डई सैन्ट्रो कार फर्जी रजि0 संख्या यूपी एक्स 0103 बरामद की गई है।
अभियुक्त, उपरोक्त हाल ही में गिरफ्तार “गद्दू” गैंग के सदस्य है जो फरार चल रहे थे। अभियुक्त, कार चोरी के लिए नोएडा वापस आए थे, जिन्होने पूछताछ पर बताया कि वह “गद्दू गैंग” के सदस्य है, उनके साथियों को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया है। बरामद कार उन्होने अपने साथियों के साथ मिलकर 06 माह पहले क्नॉट पैलेस, दिल्ली से चोरी की थी, आज भी वह लोग कार चोरी के मकस्द से ही यहां आए थे।