थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व आबकरी टीम द्वारा महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर परोसने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 293 बोतल अंग्रेजी शराब व 395 बीयर की केन बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व आबकरी टीम द्वारा महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर परोसने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 293 बोतल अंग्रेजी शराब व 395 बीयर की केन बरामद

थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व आबकरी टीम द्वारा महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर परोसने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 293 बोतल अंग्रेजी शराब व 395 बीयर की केन बरामद



 नोएडा। थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व आबकरी टीम द्वारा महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर परोसने वाले 02 अभियुक्त 1.मोहम्मद नवाज पुत्र इस्लामुदिन 2.महेश पुत्र बुढाई को क्लिंक रेस्टोरेंट एण्ड बार गार्डेन गेलेरिया नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 293 बोतल अंग्रेजी शराब व 395 बीयर की केन बरामद की गई है।

घटना करने का तरीकाः

अभियुक्तों द्वारा क्लिंक रेस्टोरेंट एण्ड बार, गार्डेन गेलेरिया में शराब परोसने के दौरान महंगी शराब के रूपये लेकर महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर परोसने का कार्य किया जा रहा था। 

Pages