सिंगराही से चार ननबेलेबुल वारंटी गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

सिंगराही से चार ननबेलेबुल वारंटी गिरफ्तार

सिंगराही से चार ननबेलेबुल वारंटी गिरफ्तार



राहुल कुमार प्रियदर्शी (लौकही)
यूपी. न्यूज़ एक्सप्रेस 

बिहार! मधुबनी जिला अंतर्गत लौकही थाना पुलिस ने गुरुवार को सिंगराही गांव से चार ननबेलेबूल वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है l जानकारी के लिए आपको बता दें की गिरफ्तार हुए अभियुक्त पर थाने में पूर्व से ही एफआईआर दर्ज था l मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार हुए चारों अभियुक्त लौकही थाना क्षेत्र के सिंगराही निवासी गंगा प्रसाद यादव, श्री प्रसाद यादव, कैलू यादव और इन्नर यादव बताया जा रहा है l यह जानकारी यूपी. न्यूज़ एक्सप्रेस संवाददाता को थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने दी  l

Pages