अधिवक्ता आशीष शर्मा पर हुआ जानलेवा हमला - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

अधिवक्ता आशीष शर्मा पर हुआ जानलेवा हमला

 अधिवक्ता आशीष शर्मा पर हुआ जानलेवा हमला 


नोएडा:-
दिनांक 20/09/2023 समय करीब 11:30 बजे अधिवक्ता आशीष शर्मा (joint seceratery)बार एसोसिएशन सूरजपुर कोर्ट गौतम बुद्ध नगर आशीष शर्मा निवासी छजारसी कॉलोनी सेक्टर 63 नोएडा गौतम बुद्ध नगर अपने पड़ोसी आरिफ खान के साथ मोटर साइकिल से  कही जा रहे थे तभी उनकी पीछे वाली गली में रहने वाले कुछ गुंडे प्रवृत्ति के लड़के मैन रास्ते पर पेशाब कर रहे थे आशीष शर्मा ने उन लोगो से कहा की आप लोग यहां पर पेसाब क्यों कर रहे हो यहां पर सबकी बहन बेटी रहती है 

इतना बोलते ही उन लोगो ने आशीष शर्मा और उनके पिता  राजू शर्मा और छोटे भाई निशांत शर्मा  के साथ लाठी डंडे धारदार हथियार और अवेध हथियार से जानलेवा हमला किया गया  जब गली के लोग  आशीष शर्मा और उनके पिता  राजू शर्मा को बचाने आए तो गुंडों ने उन पर पत्थर बरसाने सुरु कर दिए आशीष शर्मा और उनके पिता राजू शर्मा को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर 71  में भर्ती कराया गया है आशीष शर्मा को ज्यादा चोट आई है जिसकी वजह से आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं ।



अब देखने वाली बात यह होगी कि नोएडा पुलिस कब तक इन दबंगो पर कार्यवाही करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

Pages