कोटद्वार में आई आपदा के चलते लायंस क्लब गाजियाबाद ने भेजी राहत सामग्री
मोहित कोछड़
गाजियाबाद- उत्तराखंड के कोटद्वार में आई प्राकृतिक आपदा के चलते लाखों जिंदगियों पर संकट आ गया है जिसके चलते लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं आपदा की इस घड़ी में लायंस क्लब गाजियाबाद के लायंस देवदूत बनकर सामने आए हैं आपको बता दे लायंस क्लब गाजियाबाद के सदस्यों ने गाजियाबाद से एक राहत सामग्री भरा ट्रक गाजियाबाद से कोटद्वार के लिए रवाना किया लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन लायंस नवनीत गर्ग ने बताया की आपदा किस घड़ी में सभी लायन साथियों ने मिलकर कपड़े सूखा राशन दाल चावल नमक तेल मसाले व जरूरत की सभी चीज आपदा पीड़ितों के लिए गाजियाबाद से कोटद्वार के लिए रवाना की गई है इस कार्य में सभी लायन साथियों ने सहयोग किया