देढ़ बजे रात गौवंश की कुएँ में गिरने की आई सूचना पे तहसीलदार ने दिखाई मानवता में मिशाल - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 27 सितंबर 2023

देढ़ बजे रात गौवंश की कुएँ में गिरने की आई सूचना पे तहसीलदार ने दिखाई मानवता में मिशाल

 देढ़ बजे रात गौवंश की कुएँ में गिरने की आई सूचना पे तहसीलदार ने दिखाई मानवता में मिशाल



जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा

तहसीलदार ने घटना को गंभीरतापूर्वक और रात्रि में ही तीन से चार बजे तक राजस्व टीम एंव फायरब्रिगेड को भेजा दिए घटनास्थल के गांव

जौनपुर। बिती रात जिले के बदलापुर तहसील से एक प्रेरणादायक और मानवता भरी घटना सामने आई जिसकी प्रशंसा क्षेत्र के लोग करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार घटना है तहसील क्षेत्र के करमपुर (भूला) गांव का है जहां रात्रि 1:30 बजे के लगभग रस्सी तोडकर भागते हुए लालबहादुर की गौवंशीय (गाय) पास के ही सार्वजनिक कुएँ में गिर गई। लालबहादुर को समझ नहीं आरहा था कि क्या करें उसमय रात्रि के दो ढाई बजे का समय हो रहा था। उन्होंने फायरब्रिगेड का नम्बर मोबाइल से लगाया पर वह नम्बर तहसीलदार बदलापुर का था। फोन लगने के उपरांत तहसीलदार राकेश कुमार ने पुछा बताईए आप कौन हैं इतनी रात्रि में क्या घटना के लिए फोन  किए हो? शख्स ने कहा साहब हमारी गौवंशीय (गाय) पास के ही कुएँ मे गिर गई है आप फायरब्रिगेड से बोल रहे हैं हम मदद पाने के लिए फोन किया हूं, तहसीलदार ने कहा यह तहसीलदार के पास फोन लगा है पर घबराई मत पूरी मदद करते हैं। तहसीलदार ने मानवता और जनसहयोग का मिशाल पेश करते हुए सख्श का नाम पता पुछा और रात्रि 3 तीन बजे ही अपने हल्का लेखपाल टीम और और फायरब्रिगेड टीम को मौके पर जाने के लिए तत्काल प्रभाव से फोन कर आदेशित किया। सुबह 4 बजे तक हल्का लेखपाल लालचंद गौतम और दिनेश पाल राजस्व टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और गौवंशीय को सकुशल निकलने का कार्य करने में जुट गई मौकेपर पहुंची फायरब्रिगेड अन्य की मदद से 7 बजे तक बड़ी मसक्कत से राजस्व टीम और फायरब्रिगेड आदि के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन में गौवंशीय (गाय) को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जहां बदलापुर के तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार के इतनी रात्रि में भी फोन पर घटना को गंभीरता से लेकर जनसहयोग मे किए गए सहयोग और नेक कार्य को लोख प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। गौवंशीय की इस घटना पर तत्परता ने एक अच्छा संदेश पेश करते हुए लोगों को प्रेरित किया है।

Pages