शैक्षिक जागरूकता का आयोजन संत विवेकानंद में हुआ आयोजित - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 17 सितंबर 2023

शैक्षिक जागरूकता का आयोजन संत विवेकानंद में हुआ आयोजित

शैक्षिक जागरूकता का आयोजन संत विवेकानंद में हुआ आयोजित



रिपोर्ट-मोहिनी दीपचंद्र

इटावा - भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘यूनाइट फाॅर बिग कैट्स कैम्पेन 2023’’ का आयोजन इटावा सफारी पार्क द्वारा आलमपुर हौज स्तिथ संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा में किया गया। 

इस अवसर पर सफारी पार्क की ओर से श्री कार्तिक द्विवेदी (एजुकेशन आफीसर) एवं श्री शशांक पटेल द्वारा ‘बिग कैट्स’ पर एक शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत में चीता के पुर्नस्थापन कार्यक्रम की पहल, प्रोजेक्ट टाइगर और प्रोजेक्ट एशियाटिक लायन की सफलता पर प्रकाश डालने वाली एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित भी किया गया  

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, इटावा के प्रधानाचार्य/सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर डा0 आनन्द मोहन एवं अध्यापकगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सफारी पार्क से आए मेहमानों का संत विवेकानंद संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद के द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया।

Pages