जिले के अति दूरस्थ क्षेत्र में पैदल यात्रा कर विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया शिविर
-विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर में लोगों को किया जागरूक
बागेश्वर, (गोविन्द मेहता, ब्यूरो,)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव जयेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बागेश्वर के दुर्गम क्षेत्र ग्रामसभा खलझूनी में नालसा (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन के लिए विधिक सेवायें) योजना, 2015 विषय पर विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आपदा के कारण भद्रतुंगा में सड़क अवरूद्ध होने के बावजूद आगे का लगभग आधा रास्ता पैदल चलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम व राजस्व विभाग एवं पंचायत राज विभाग की टीम सहित अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य तहसील कपकोट के अति दूरस्थ गांव खलझूनी पहुंचे। विधिक जागरूकता शिविर में प्राधिकरण के सचिव एवं सीनियर जजजयेंद्र सिंह द्वारा स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं एवं उनके विकास के लिए बने कानून नालसा (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन के लिए विधिक सेवायें) योजना, 2015 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।सचिव जयेंद्र सिंह ने लोगों की परेशानियां सुनी तथा उन्हें नशे एवं ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, निःशुल्क विधिक सहायता, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 सम्बन्धित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उक्त जागरुकता शिविर में स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवाईयां वितरित की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग सहित पराविधिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।