नोएडा भाजपा की ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 में भाजपा की ज़िला बैठक संम्पन बैठक में नवनियुक्त जिला प्रभारी नोएडा, मा सांसद श्रीमती कांता कर्दम जी भी मौजूद रही - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

नोएडा भाजपा की ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 में भाजपा की ज़िला बैठक संम्पन बैठक में नवनियुक्त जिला प्रभारी नोएडा, मा सांसद श्रीमती कांता कर्दम जी भी मौजूद रही

 नोएडा भाजपा की ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 में भाजपा की ज़िला बैठक संम्पन  बैठक में नवनियुक्त जिला प्रभारी नोएडा, मा सांसद श्रीमती कांता कर्दम जी भी मौजूद रही

बैठक में ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी के साथ उनका परिचय कराया और उसके साथ ही वोटर चेतना महाअभियान के विषय में उपस्थित पदाधिकारियो से बात करी।

 



नोएडा:
श्रीमती कांता कर्दम ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और उसके साथ उन्हीं को सम्बोधित कर मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहाँ  की संगठन की प्रभारी होने के नाते मेरा ये दायित्व है हम प्रदेश और राष्ट्रीय से आये सभी आयाम और कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा से करें और नोएडा को सबसे आगे रखें। आने वाले लोक सभा चुनाव को देखते हम सभी को वोट चेतना महाअभियान  से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों  को जोड़ना है और उसके चलते हमारे कार्यकर्ताओं को फॉर्म के जानकारी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी हो जिससे वो सभी अपने आस पास के लोगो के ज़्यादा से ज़्यादा वोटर कार्ड बना सकें। 

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के विज़न को साकार करने के लिए हम सभी को एकजुट हो कर कार्य क्राना होगा ताकि मोदी जी दुबारा प्रधानमंत्री बने और भारत विश्व गुरु बनने के संकल्प को पूर्ण कर सके। 


इस अवसर पर मा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। आज के बैठक में  क्षेत्रीय मंत्री बीजेंद्र नागर  महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष गिरजा सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, विनोद शर्मा,  गिरीश कॉटनाला, महेश अवना, युद्धवीर चौहान, धर्मेंद्र गुप्ता, मुकेश शर्मा, अमरीश त्यागी, प्रमोद बहल, एस पी चमोली, पंकज झा, उमेश यादव, तन्मय शंकर, बबलू यादव, गोपाल गौड़, लोकेश यादव, कल्लू सिंह, शारदा चतुर्वेदी  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Pages