परविंदर बैरागी ने गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन अच्छी सोच को सलाम
ऋषि की पाठशाला में पढ़ने वाले सभी बच्चों के साथ आज युवा परविंदर बैरागी ने गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन अच्छी सोच को सलाम। परविंदर बैरागी ने बच्चों को शिक्षा के साथ प्रति प्रोत्साहित सहित करते हुए। कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, मोजे ,दस्ताने ,चॉकलेट, जूस, पेस्ट्री ,केक, व अन्य सामान भेट किया।
परमिंदर बैरागी ने कहा है कि उन्होंने बचपन से ही मां-बाप के आदर्श पर चलना सीखा है। मेरा सपना है। गरीबों की मदद करनी चाहिए। परमिंदर बैरागी जी ने कहा ऋषि की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों ने उनका जन्मदिन यादगार बना दिया। परविंदर जी ने कहा है। जरूरतमंदों की मदद और भूखे लोगों के भोजन उपलब्ध कराने में जो सुकून मिलता है। वह कहीं नहीं मिलता। परमिंदर जी ने कहा है ट्रस्ट की संस्थापक भारती नेगी की तारीफ करते हुए कहा। जिस तरह गरीब बच्चों को शिक्षित करने में जुटी है। वह काबिले तारीफ है। परमिंदर जी कहा जितनी मेरे से हो सकेगा में उनकी मदद करने के लिए तैयार हूं।
ऋषि चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी बच्चों ने परमिंदर जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए धन्यवाद दिया।