इटावा की टॉप इंस्टाग्राम स्टार मॉडल अशिवि यादव यादव की 1 मिलियन फॉलोअर की पार्टी में शामिल हुए इंस्टाग्राम स्टार व यूट्यूबर
(सुघर सिंह सैफई )
इटावा। लखनऊ की सिमरन यादव समेत कई इंस्टाग्राम स्टारों व यूट्यूबरों ने इटावा की टॉप इंस्टाग्राम स्टार अशिवि यादव के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोवर पूरे होने पर बधाई दी। इस मौके पर 50 से अधिक केक काटकर जश्न मनाया गया।
अशिवि यादव ने बहुत ही कम समय में देश भर में नाम कमाया है। देश की प्रसिद्ध जी म्यूजिक कंपनी द्वारा भी अशिवि यादव का एक गाना रिलीज किया जा चुका है जिसकी पूरी शूटिंग विदेश में हुई थी उस गाने को भी 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी में कल शाम 1 मिलियन फॉलोअर पूरी होने की खुशी में अशिवि यादव द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। जिसका समापन शाम हो हुआ उसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
शाम को 1 मिलियन की पार्टी का आयोजन रहा पार्टी में शामिल होने के लिए अशिवि यादव के सैकड़ो फैंस केक लेकर के पहुंचे थे अशिवि ने किसी को निराश नहीं किया और सभी फैंस के साथ मिलकर केक काटकर आभार जताया। और कहा कि इंसान को कभी फॉलोवर बढ़ने पर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि फैंस ही हम कलाकारों को आगे बढ़ाते हैं। इस 1मिलियन की पार्टी में अभी हाल ही में दुबई से सम्मानित होकर लौटी सिमरन यादव भी अपनी मां के साथ पहुंची थी इस मौके पर सिमरन यादव ने कहा कि इटावा जिले से उनका बहुत गहरा रिश्ता है यहां लाखों मेरे फेन्स है जो मेरे वीडियो देखते है और मुझसे जुड़े है। सिमरन यादव से मिलने के लिए भारी भीड़ मौजूद थी। और फेन्स ने सिमरन यादव के साथ वीडियो रील्स भी बनाई। इस मौके पर निखिल अवस्थी, संजना राजस्थान, आर्यन बाबू मक्खनपुर, पायल यदुवंशी, अन्नू यादव, आदि मौजूद रही।