नोएडा प्राधिकरण एवं एनटीपीसी पर जड़ दिया जाएगा ताला - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

नोएडा प्राधिकरण एवं एनटीपीसी पर जड़ दिया जाएगा ताला

नोएडा प्राधिकरण एवं एनटीपीसी पर जड़ दिया जाएगा ताला


नोएडा:
-भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में काफी समय से किसानों की मांगों को लेकर धरना चल रहा है लेकिन किसानों की समस्याएं खत्म एंव मांगे पूरी नहीं हो रही है काफी समय बीत जाने के बाद भी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगा धरना लगातार चल रहा है लेकिन प्राधिकरण एंव एनटीपीसी कुम्भकणज़् की नींद सो रहा है।

किसानों की सुनवाई न होने के कारण मंगलवार को किसान संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ 105 गांवों के किसानों को लेकर प्राधिकरण के बाहर महापंचायत करने का फैसला किया। महापंचायत शुरू हुई और 105 गांवों के किसान महापंचायत में शामिल हुए जिसमें महिलाओं ने काफी उत्साह के साथ बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं महापंचायत में सपा विधायक अतुल प्रधान पहुँचे और किसानों को अपना समथज़्न दिया ।किसानों की महापंचायत में बड़ा निणज़्य लिया गया है किसानों ने ऐलान किया है कि हमारी मांगे पूरी एंव समस्याएं खत्म नहीं होती हैं तो नए साल के बाद नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी पर पूणज़् रूप से टाला जड़ दिया जाएगा कोई भी अंदर बाहर नहीं जाएगा ।जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक ताला नहीं खोला जाएगा ।


धरना दे रहे किसानों की मांग

धरना दे रहे किसानों की मांग है कि 10 प्रतिशत अतिरिक्त भूखंड प्रत्येक किसान को किया जाए। आबादी की सीमा 450 मीटर से बढ़ाकर एक हजार मीटर की जाए। 


अतिक्रमण के नाम पर किसानों के भूखंड को प्राधिकरण में न रोका जाए। पांच प्रतिशत के विकसित भूखंड पर वाणिज्यिक गतिविधि अनिवार्य की जाए आदि।








 

Pages