सूरा सो पहचानिए,जो लरै दीन के हेत।पुरजा पुरजा कट मरै,कबहु न छाडै खेत
प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादे एवं माता गुजर कौर जी का शहीदी सप्ताह है नाम- ध्यान-सिमरन कर उन महान शहीदों को श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए उनकी शहादत की शिक्षा,गुरु इतिहास सुनाकर वाहेगुरु,वाहेगुरु के जाप कर कुर्बानी की मिसाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि सरबंस दानी दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के लखते जिगर बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह चमकौर के मैदान में दुश्मनों के फौज से डटकर मुकाबला करते हुए हजारों दुश्मनों का संहार करके शहीदी को प्राप्त हुए और छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह को सरहंद की दीवार में जिंदा चुनवा दिया शहादत का जाम पिया परंतु अपने देश धर्म और संस्कृति पर आंच नहीं आने दिया l
बस एक की हिंद में तीरथ है,यात्रा के लिएl
कटाए बाप ने बच्चे,जहाँ खुदा के लिएll
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने विभिन्न माध्यमों के द्वारा सर्व समाज में साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादो एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित कई कार्यक्रम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किएl