विश्वास नगर दिल्ली शाहदरा के मुख्य मार्ग पर सीवर का ढक्कन 20 दिन से टूटा हुआ है बना जान का खतरा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

विश्वास नगर दिल्ली शाहदरा के मुख्य मार्ग पर सीवर का ढक्कन 20 दिन से टूटा हुआ है बना जान का खतरा

 विश्वास नगर दिल्ली शाहदरा के मुख्य मार्ग पर सीवर का ढक्कन 20 दिन से टूटा हुआ  है बना जान का खतरा 


नई दिल्ली: 
विश्वास नगर शाहदरा दिल्ली पांडव रोड पर मैन हॉल का ढक्कन 20 दिनों से टूटा हुआ है यहां पर इसे देख ने वाला कोई नहीं है इस रास्ते पर इस ढक्कन के टूटने से आए दिन जाम लग जाता है मैनहोल के ढक्कन में रहागीरो को चेतावनी के लिए यहां के निवासियों ने बास की दो बलिया लगा दी यह खुला मैनहोल का ढक्कन दे रहा राहगीरों की जान को खतरे का नोता यहां से निकलने वाले राहगीरों ने बताया इस ढक्कन को ठीक करने के लिए अनेकों शिकायतें की गई लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की यहां से गुजरने वाले राहगीर सुरेश सोम बलराम राघव अरविंद तोमर हरिकेश सिंह किरण रावल पूनम राणा ने बताया रोजाना यहां पर इस मैनहोल के टूटे हुए ढक्कन से दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है यहां से निकलने वाले सामाजिक कार्यकर्ता जिला गाजियाबाद के अरुण तोमर ने इसकी शिकायत ट्विटर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नगर निगम दिल्ली मेयर को की है

Pages