सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए के लिए जनपद के कृषकों को सोलर पंप पर दिया जाएगा अनुदान - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए के लिए जनपद के कृषकों को सोलर पंप पर दिया जाएगा अनुदान

सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए के लिए जनपद के कृषकों को सोलर पंप पर दिया जाएगा अनुदान



सोलर पंप के अनुदान के लिए विभागीय पोर्टल पर 18 जनवरी से प्रारंभ होगी पंजीकरण प्रक्रिया

गौतम बुद्ध नगर : जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक गौतम बुद्ध नगर ने जनपद के समस्त कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि जलवायु परिवर्तन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर कार्बन की तीव्रता कम करने, सोलर पंप की स्थापना से सिंचाई लागत को कम करने एवं विद्युत रहित क्षेत्र में उपलब्ध डीजल पंप अथवा सिंचाई के अन्य साधनों के स्थान पर सोलर पंप से सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में सोलर पंप पर अनुदान की व्यवस्था की गई है, जिससे कृषकों की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। 
       उन्होंने बताया कि सोलर ‌पंप वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में कृषकों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है। जनपद में 3 एच0पी0ए0सी0 (सबमर्सिबल) के 50 सोलर पंप, 3 एच0पी0डी0सी0 (सबमर्सिबल) के 45 सोलर पंप, 5 एच0पी0ए0सी0 (सबमर्सिबल) के 30 सोलर पंप, 7.5 एच0पी0ए0सी0 (सबमर्सिबल) के 25 सोलर पंप, 10 एच0पी0ए0सी0 (सबमर्सिबल) के 05 सोलर पंप, कुल 155 सोलर पंप स्थापित कराये जायेंगे। जनपद दोहित एवं अतिदोहित क्षेत्रों में नए सोलर पंप की स्थापना नहीं की जाएगी, किंतु यदि कृषक सूक्ष्म सिंचाई तकनीकी का प्रयोग करें तो पूर्व में स्थापित डीजल पंप सेटों को सोलर पंप में परिवर्तित किया जा सकता है।
      उन्होंने बताया कि योजना से लाभान्वित होने के लिए इच्छुक कृषक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विभागीय पोर्टल upagriculture.com पर 18 जनवरी 2024 मध्यान्ह 12:00 बजे से लक्ष्य पूर्ण होने तक लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी साथ ही सोलर पंप के लिए बुकिंग जनपदवार एवं क्षमतावार आवंटित लक्ष्य की सीमा तक ही टोकन कंफर्म होने पर कृषक अंश जमा करने के लिए निर्गत किये जाएंगे। टोकन पर कृषक का पंजीकरण संख्या, कृषक का नाम, पिता का नाम, चयनित पंप की क्षमता तथा टोकन के रूप में जमा की जाने वाली कृषक अंश की धनराशि अंकित की जाएगी।

Pages