थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस व एस.टी.एफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर लोगों से इण्डिया बुल फाईनेन्स के नाम से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके लाखो रूपये ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टर माइंड सहित 08 अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस व एस.टी.एफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर लोगों से इण्डिया बुल फाईनेन्स के नाम से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके लाखो रूपये ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टर माइंड सहित 08 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस व एस.टी.एफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर लोगों से इण्डिया बुल फाईनेन्स के नाम से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके लाखो रूपये ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टर माइंड सहित 08 अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से प्रयोग किये जा रहे भारी मात्रा में उपकरण बरामद।



नोएडा।
थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस व एस.टी.एफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर लोगों से इण्डिया बुल फाईनेन्स के नाम से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके लाखो रूपये ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टर माइंड सहित 08 अभियुक्तों 1-छाया सिंह पुत्री प्रताप सिंह निवासी छिजारसी, नोएडा स्थायी पता कानपुर देहात।(मास्टमाइंड) , 2-प्रिया शुक्ला पत्नी तुषार शुक्ला निवासी चौगानपुर, ग्रेटर नोएडा, 3-आंचल चौधरी पुत्री वेदपाल चौधरी निवासी थाना सिकन्दराबाद, जिला हापुड़, 4-सुलेखा पत्नी नवीन निवासी छपरौला गिरधरपुर, थाना छपरौला, जिला गाजियाबाद, 5-अर्चना प्रजापति पत्नी अंजय सिंह निवासी सै0-62, गौतमबुद्धनगर, 6-शिवानी पुत्री राजू ठाकुर निवासी किसनपुर, थाना मोदीनगर, जिला गाजियाबाद, 7-अंकित पुत्र शीशपाल सिंह निवासी नंगला फिरोज मोहनपुर, थाना नन्दग्राम, जिला गाजियाबाद 8-सोनू उर्फ विजेन्द्र प्रताप सिंह चौहान पुत्र सत्यपाल सिंह चौहान निवासी जादेशाहपूर्वा, थाना सोरिख, जिला कन्नौज। को सी-4, सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 1-17 एटीएम/क्रेडिट कार्ड, 2-35 मोबाइल फोन, 3-13 पीएक्टीवेटेड सिमकाड, 4-02 टेब, 5-03 लैपटाप, 6-01 डीएल, 7-01 निर्वाचन कार्ड, 8-04 आधार कार्ड, 9-11,190 रूपये नगद, 10-13 हिसाब के रजिस्टर, 11-75 वर्क फर्जी 12-एक स्वीफ्ट डिजायर कार सीजशुदा 13- एक लाख से भी अधिक कस्टमर का डेटा बरामद किया गया है। 

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग सी-4 सेक्टर-63 में कॉल सेन्टर चलाते है, जिसमें हम लोग Mobile पर कॉल करके इण्डिया बुल फाईनेन्स से जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे जीएसटी पेय कराने के नाम पर पैसे UPI के माध्यम से डलवा लेते है। जितनी लोन की धन राशि होती थी उसी के अनुपात में हम लोन, फाईल चार्ज तथा जीएसटी लेते थे इस तरह लोगो को कॉल करके लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखो रूपये की ठगी करते थे। ग्राहकों को डेटा जस्ट डॉयल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त किया जाता था। 





Pages