डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में स्थित ई.आर.के, रिकॉर्ड रूम, संयुक्त कार्यालय व विभिन्न कार्यालयों का किया स्थलीय निरीक्षण - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में स्थित ई.आर.के, रिकॉर्ड रूम, संयुक्त कार्यालय व विभिन्न कार्यालयों का किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में स्थित ई.आर.के, रिकॉर्ड रूम, संयुक्त कार्यालय व विभिन्न कार्यालयों का किया स्थलीय निरीक्षण

  1. कार्यालयों में मानकों के अनुरूप पत्रावलियों के रखरखाव हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  2. कलेक्ट्रेट परिसर एवं सभी कार्यालयों में साफ सफाई पर रखा जाए विशेष फोकस
  3. किसी भी पटल पर पत्रावली न रखे लंबित, तत्काल सक्षम अधिकारी को प्रेषित करें पटल सहायक : डीएम
  4. कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तहसील सदर का किया स्थलीय निरीक्षण



गौतम बुद्ध नगर:
  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई.आर.के., मनोरंजन कर कार्यालय, संयुक्त कार्यालय, रिकॉर्ड रूम व विभिन्न कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया।

       जिलाधिकारी ने कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की सभी कार्यालयों में पत्रावलियों एवं रिकॉर्ड का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाए और अभियान चला कर सभी रिकॉर्ड पत्रावलियों की लेमिनेशन व टेपिंग कराई जाए, ताकि रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए कि किसी भी पटल पर कोई भी पत्रावली लंबित न रहे, पत्रावली को तत्काल सक्षम अधिकारी के स्तर पर प्रेषित किया जाए, ताकि सभी कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि में संपन्न कराया जा सके।

         जिलाधिकारी ने प्रभारी नजारत व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर व सभी कार्यालयों में साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाए एवं सभी अधिकारी व कर्मचारी गण समय से अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की कार्रवाई करें।

       इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह तथा अन्य संबंधित आधिकारीगण उपस्थित रहे।

       कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करने के उपरांत डीएम मनीष कुमार वर्मा तहसील सदर पहुंचे, जहां पर उन्होंने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रिकॉर्ड एवं पत्रावलियों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए एवं तहसील परिसर में साफ सफाई तथा मूलभूत सुविधाओं पर विशेष फोकस रखा जाए, ताकि तहसील परिसर में आने वाले आगंतुकों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण समय से अपने-अपने कार्यालय में पहुंचकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी पटल पर कोई भी पत्रावली लंबित न रहे, पटल सहायकों के द्वारा उनको तत्काल सक्षम अधिकारी को प्रेषित कर दी जाए, ताकि निर्धारित समयावधि में उनका निस्तारण किया जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा तहसील सदर में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित किये जा रहे ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का भी अवलोकन किया गया और निर्देश दिए कि तहसील में आने वाले प्रत्येक नागरिकों को ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाए।

       तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी सदर वेदप्रकाश पांडे तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Pages