महिला मानव तस्कर को एसएसबी ने दबोचा, दो नेपाली लड़की बरामद
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
एसएसबी कमला बीओपी के जवानों ने उप कमांडेंट विवेक ओझा के दिशा निर्देश पर एक महिला मानव तस्कर के साथ दो लड़कियों को पकड़ा है । प्राप्त जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बीओपी प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया । तथा उप निरीक्षक स्वाती त्यागी एवं अन्य जवानों ने पिलर संख्या -270/15 के समीप एक महिला मानव तस्कर को दो नाबालिक लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें गिरफ्तार महिला मानव तस्कर मधुबनी के मुरेठ निवासी सीताराम पासवान की पुत्री माला देवी बताया गया है । वही बरामद नेपाली लड़की की पहचान नेपाल स्थित धनुषा जिला के ओरही निवासी चंदा कुमारी व रिंकू कुमारी के रूप में पहचान की गई है।