गोरखपुर नगर आयुक्त के घोर लापरवाही का शिकार बना हुआ है हमीदुल्लाह नगर कॉलोनी का रोड
परशुराम यादव /यूपी न्यूज एक्सप्रेस
गोरखपुर : वाह रे वाह क्या गजब का कारनामा नगर आयुक्त के द्वारा कागजों में पीड़ितों को न्याय मिल गया और पीड़ितों के द्वारा बार बार एप्लिकेशन दिया जा रहा है यहां तक कि आनलाइन एप्लिकेशन आफ लाइन सब में पीड़ितों को न्याय मिल गया है नगर आयुक्त के द्वारा लेकिन पीड़ित के द्वारा एक पर्सेंट भी कार्य नहीं हुआ है न्याय मिलना तो कोषों दूर है।
गोरखपुर मुख्यमंत्री के जिले का हाल नगर आयुक्त की लापरवाही से जनता परेशान
नगर आयुक्त अपने में मस्त जनता जनार्दन अपने परेशानी में त्रस्त
गोरखपुर तहसील सदर अंतर्गत आवास संख्या 318 वी जंगल महुआ उर्फ मोहम्मदपुर हमिदुल्ला नगर कॉलोनी का 20 फीट के आम रास्ता पर अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर दिया गया है शिकायतकर्ता डाक्टर आजम खान का आरोप है कि पड़ोसी द्वारा 20 फीट के रास्ते पर कार खड़ी करने के लिए बाकायदा पक्का दीवाल चलाकर एम्बेसडर सीट जाली डालकर दिया गया है आजम खान का आरोप बरसों से संबंधित अधिकारियों से लगाए नगर आयुक्त तक को कई बार ऑनलाइन व मिलकर आवेदन दिया लेकिन बेसुध नगर आयुक्त आज तक समस्या का निस्तारण नहीं करा पाए अलबत्ता अमल करने के बजाय अमली जामा पहनाते आ रहे हैं वही नगर आयुक्त के लापरवाही के कारण मोहल्ला निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस गंभीर प्रकरण की जानकारी लेने पर क्या बताएं नगर आयुक्त बार बार आश्वासन देते नजर आए