सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन का असर जमीन पर उतारने की कवायद शुरू - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 13 मार्च 2024

सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन का असर जमीन पर उतारने की कवायद शुरू

 सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन का असर जमीन पर उतारने की कवायद शुरू


लखनऊ (स्टेट ब्यूरो)।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन का असर जमीन पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है।  इसकी पहली कोशिश सोमवार को दोनों दलों के नेताओं के बीच सीटों पर बातचीत के साथ शुरू हुई। सूत्र बताते हैं कि मीटिंग के बाद तय किया गया कि जल्द दोनों पार्टियों की तरफ से को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी। कमिटी की जिम्मेदारी प्रदेश की सभी सीटों पर दोनों दलों में आपसी समन्वय बनाए रखने की होगी। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा और पूर्व सांसद पीएल पुनिया की बातचीत हुई। बैठक में कांग्रेस के हिस्से आईं 17 सीटों से संबंधित सपा की जिला संगठन इकाई के प्रमुख भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक अखिलेश ने अपने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की संगठन समेत हर तरह से मदद की जाए, ताकि गठबंधन के परिणाम बेहतर हो सकें। अगले दौर बाकी की 63 सीटों पर कांग्रेस की जिला और शहर इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात करवाई जाएगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि निर्देशों के बावजूद अगर कहीं तालमेल में कमी रह जाती है तो उसे समन्वय समिति के मार्फत दूर किया जाएगा। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने देश में लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर दिया है। देश में 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर निर्भर हैं। 90% पढ़ा-लिखा नौजवान बेरोजगार है। बढ़ती बेरोजगारी के कारण परेशान युवा आत्महत्या करने को मजबूर है। भाजपा की दस साल की सरकार में कर्ज और गरीबी के कारण एक लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। भाजपा सरकार रही तो बाबा साहेब का बनाया संविधान खत्म कर देगी। भाजपा सरकार ने दिखावा करने के लिए भर्तियां निकालीं और फिर पेपर लीक करवा दिया, ताकि लाखों युवाओं को नौकरी ना देनी पड़े। लोकसभा चुनाव में यही नौजवान भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

Pages