मीडिया की नौकरी छोड़ अब बच्चो को सिखा रही भरतनाट्यम मोनिका सिंह ।
मीडिया जगत में बतौर न्यूज एंकर ,प्रोड्यूसर ,स्क्रिप्ट राइटर काम कर चुकी मोनिका सिंह ने अपना प्रोफेशन बदल दिया है अब वो न्यूज चैनल को अलविदा कर अपने आप को नए प्रोफेशन के लिए तैयार किया है वह पिछले २ साल से भरतनाट्यम को ही अपना करियर बनाने की ठानी है । मोनिका बताती है की बचपन से अदाकारी, नृत्य, कला और कैमरा के आगे परफॉर्म करना, स्टेज से प्रेम , कविताएं लिखना इसी वजह से ही मीडिया की पढ़ाई की। पढ़ाई के बाद अच्छे टीवी चैनलों में बतौर एंकर प्रोड्यूसर स्क्रिप्ट राइटर काम किया। छोटी छोटी बेटियों की ज़िमेदारी के चलते टीवी को अलविदा किया लेकिन मन से कैमरा के सामने रहने और स्टेज पर परफॉर्म करने की चाह नहीं गई इसी चाहत ने नृत्य सीखने को प्रेरित किया । कहते है गर रोशनी हो खुदा को मंजूर तो आंधियों में भी चिराग जलते है जी हां मोनिका ने बंगलुरू में 38 साल की उम्र में भरतनाट्यम को इस कला में कदम रखा । अब खुद इसमें निपुण होने के साथ साथ सपना है ख़ुद इस कला को दूसरों को सिखाने का। पहले पहल सीखने में उम्र एक हिचकिचाहट बनी लेकिन गुरु जी ने जब ये कहा कि किसी भी कला को सीखने के लिए उम्र नहीं जज़्बा होना चाहिए बस इसके बाद न हिचकिचाहट रही न कदम रुके।
भरतनाट्यम सिर्फ एक नृत्य नहीं सम्पूर्ण योग तपस्या है जो आपको नृत्य के साथ साथ शारीरिक रूप से फिट भी करता है। मोटापा कम करने के साथ साथ ऐसी बहुत सारी शारीरिक समस्याएं जैसे पीसीओडी जैसी जिनसे हमारी नौजवान लड़कियां पीढ़ित होती हैं उनसे भी मुक्ति दिलाता है।मोनिका का अब बस यही मकसद है की भरतनाट्यम को खुद सीमित न रख कर दूसरों तक पहुंचना।