एत्मादपुर आबादी में शराब का ठेका खुलने पर बबाल, महिलाओं ने किया हाईवे जाम - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

एत्मादपुर आबादी में शराब का ठेका खुलने पर बबाल, महिलाओं ने किया हाईवे जाम

एत्मादपुर आबादी में शराब का ठेका खुलने पर बबाल, महिलाओं ने किया हाईवे जाम 

महिलाओं का आरोप कॉलोनी में हो रहा है माहौल खराब,बिक रही है यहां शराब ,महिलाओं ने किया बबाल, भाग खड़े हुए ठेका संचालक जनाब

आगरा :-एत्मादपुर में कई बार चेतावनी देने के बाद भी शराब का ठेका नहीं हटाया गया। हाइवे पर नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास मलिन बस्ती मोहल्ला सतौली जाटवान में आबादी क्षेत्र में देसी शराब के ठेके का विरोध कर रही क्षेत्रीय महिलाओं का क्रोध आज जवाब दे गया। करीब एक घंटे तक बवाल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिलाओं का कहना था कि आबादी में शराब का ठेका खुलने का यह पहले से विरोध कर रही हैं। पुलिस प्रशासन को भी इस संबंध में कई बार अवगत करा चुकी हैं। इधर पुलिस-प्रशासन भी आबाद क्षेत्र में चल रहे शराब के ठेका को हटाने के लिए आबकारी विभाग को अपनी संस्तुति दे चुका है। कल तक जो ठेका प्राइवेट किराए की दुकान में संचालित हो रहा था।  आज वह नवीनीकरण के बाद पास की दुकान में खोला गया है। आज जैसे ही नवीन दुकान में शराब की बिक्री शुरू हुई क्षेत्र की महिलाओं ने ठेके से आक्रोशित होकर बवाल मचा दिया। सुबह-सुबह हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंची, महिलाओं की भीड़ को देख दुकान संचालक भाग खड़े हुए। भीड़ ने ठेका पर पहुंच जमकर तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान हाइवे पर फेक दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से अफरा-तफरी मच गई। सामान की हाइवे पर फिंकाई करने से यातायात बाधित हो गया। नवे वित्तीय वर्ष के पहले दिन शराब के क्वार्टर हाइवे पर फेंकने पर लूट मच गई। एक एक पियक्कड़ दस-दस क्वाटर उठा कर ले गए।

Pages