आगरा में बने तीन थानों में थाना प्रभारियों की नियुक्ति, पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने सात इंस्पेक्टर सहित 11 के किए तबादले
आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तीन नए थाने बनाए गए हैं। इसमें ट्रांस यमुना कॉलोनी, किरावली और बमरौली कटारा नए थाने बने हैं। इन तीनों नए थानों में थाना प्रभारियों की शुक्रवार को नियुक्ति कर दी गई।
ये बनाए गए नए थानों के प्रभारी
ट्रांस यमुना कॉलोनी पुलिस स्टेशन अवधेश कुमार गौतम वर्तमान तैनाती मलपुरा
किरावली पुलिस स्टेशन उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव वर्तमान तैनाती अपराधा शाखा
बमरौली कटारा पुलिस स्टेशन विकास राणा वर्तमान तैनाती चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट
रीना बनी प्रभारी निरीक्षक पर्यटन थाना
इसके साथ ही एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने रीना को ताज सुरक्षा से प्रभारी निरीक्षक पर्यटन थाना बनाया गया है। पुलिस लाइन से तिलकराम भाटी को प्रभारी ताज सुरक्षा, प्रभारी निरीक्षक पर्यटन थाना जय सिंह परिहार को पुलिस लाइन भेजा गया है। निरीक्षक रंजना सचान, भूपेंद्र और धर्मेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा स्थानांतरित किया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक इरादत नगर अरविंद कुमार निर्वाल को अपराध शाखा स्थानांतरित किया गया है।हरीश चौधरी बयारा चौकी थाना अछनेरा से पर्यटन थाने स्थानांतरित किया है।