अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ०प्र० शासन मनोज सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुयी - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 17 जुलाई 2023

अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ०प्र० शासन मनोज सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुयी

अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ०प्र० शासन मनोज सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुयी


अपर मुख्य सचिव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश



ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशा के अनुरूप आज दिनांक 15.07.2023 को अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ०प्र० शासन मनोज सिंह की अध्यक्षता में गौतमबुद्धनगर कलेक्ट्रट सभागार में मेरठ मण्डल, मेरठ के अन्तर्गत विभाग की लोककल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गयी। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य वन संरक्षक मेरठ एनके जानू, वन संरक्षक मेरठ गंगा प्रसाद, प्रभागीय वन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर प्रमोद कुमार तथा समस्त प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपर मुख्य सचिव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

1. जन समस्याएँ एवं जन शिकायतें मेरठ मण्डल मेरठ के अन्तर्गत आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का बुलन्दशहर एवं मेरठ जनपद में शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है। बागपत वन प्रभाग में 05 गाजियाबाद वन प्रभाग में 06, गौतमबुद्धनगर वन प्रभाग में 01, हापुड़ वन प्रभाग में 03 तथा मण्डलीय कार्यालय पर 08 शिकायतें लम्बित है। विभिन्न श्रोतो से बागपत में 04, गाजियाबाद में 03 गौतमबुद्धनगर में 04 हापुड़ में 02 एवं बुलन्दशहर वन प्रभाग में 03 शिकायते लम्बित है। निर्देश दिये गये कि आई०जी०आर०एस० पोर्टल एवं अन्य शिकायती पोर्टल का प्रतिदिन अनुश्रवण कर शिकायतों का प्रकार को देखते हुए लम्बित शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में अवश्य निस्तारण किया जाये।

2 शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की स्थितिः- मेरठ मण्डल मेरठ के अन्तर्गत जनपद मेरठ में 01 रेस्क्यू सेंटर, हापुड एवं बुलन्दशहर में 01-01 जैव विविधतता पार्क तैयार किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ द्वारा अवगत कराया गया कि जैव विविधतता पार्क में फेन्सिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। अवशेष कार्यों के लिये निविदा जारी करने की कार्यवाही की जानी है। निर्देश दिये गये कि मा० राज्य मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 को आमंत्रित कर जैव विविधतता पार्क का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। प्रभागीय निदेशक, बुलन्दशहर द्वारा अगवत कराया गया है कि रामसर साईट में डॉल्फिन संरक्षण के लिये प्रबंन्धक योजना बनायी जा चुकी है। जैव विविधतता पार्क के विकास की कार्यवाही प्रगति पर है। प्रभाग को आंवटित धनराशि की समीक्षा करते समय निर्देश दिये गये कि प्रभागीय निदेशक, बुलन्दशहर द्वारा जैव विविधतता पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु जिला प्रशासन से भी धनराशि की व्यवस्था किये जाने की कार्यवाही की जाये। प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा अवगत कराया गया है कि गौतमबुद्धनगर में रेस्क्यू सेंटर बनाये जाने के लिये जनपद स्तर पर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। निर्देश दिये गये कि जनपद स्तर पर यथाशीघ्र रेस्क्यू सेंटर तैयार किये जाने का प्रस्ताव उच्च स्तर को प्रेषित किया जाये। प्रभागीय वनाधिकारी, बागपत द्वारा अवगत कराया गया कि बरनावा में ईको टूरिज्म का प्रस्ताव उच्च स्तर को प्रेषित किया गया है। निर्देश दिये गये कि उक्त प्रकरण में प्रभावी पैरवी कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

3. वृक्षारोपण तैयारी की समीक्षा:- बैठक में उपस्थित समस्त प्रभागीय निदेशक / वनाधिकारी मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा जनपद के वृक्षारोपण लक्ष्यों से अवगत कराते हुए शत प्रतिशत गड्ढा खुदान किये जाने तथा अन्य विभागों को मांग के अनुरूप पौध की आपूर्ति के मांग पत्र जारी किये जाने से अवगत कराया गया। अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 11.07.2023 को मा0 मुख्य मंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रत्येक जनपद में समस्त मा० सांसद / मा० विधायक / मा० जनप्रतिनिधियों / ग्राम प्रधानों से वीडियो कान्फ्रेंन्स द्वारा संवाद करते हुए प्रत्येक जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी को प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा में निम्न निर्देश दिये गये:-

1- मा0 मुख्य मंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ०प्र० शासन के पत्रांक 366/81-5-2023 दिनांक द्वारा 13.07.2023 द्वारा पूर्व में 26 कार्यदायी विभागों को आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य के अतिरिक्त अन्य 58 विभागों को 24.50 लाख पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जनपद स्तर पर जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित कर अन्य 58 विभागों को वृक्षारोपण लक्ष्य आंवटित कराकर दिनांक 18.07.2023 तक समस्त गड्ढा खुदान एवं पौध आपूर्ति की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। 

2- शासन द्वारा प्रत्येक जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम बन, शहरी क्षेत्र में नन्दन वन तथा वन विभाग द्वारा विभागीय क्षेत्रों में अथवा मेडिकल कॉलेज के परिसर में आयुष बन स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये है। ग्राम वन के चयन की प्रगति अत्यन्त धीमी है। अतः तत्काल आयुक्त मेरठ मण्डल / जिलाधिकारियों से सम्पर्क कर सम्बन्धित विभागों द्वारा कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

3- जनपद में अतिविशिष्ट व्यक्तियों मा० लोक सभा सदस्य / राज्य सभा सदस्य विधान सभा सदस्य / विधान परिषद् सदस्य एवं मा० प्रभारी मंत्रियों से प्रभागीय निदेशक / वनाधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत सम्पर्क कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमांत्रित किया जाये। अतिविशिष्टि व्यक्तियों से पौधारोपण कराते समय रोपित प्रजातियों का विवरण एवं उनसे सम्बन्धित विशेष जानकारी अवश्य कर ली जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जनपद में कोई भी जनप्रतिनिधि वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से न छूट जाये।

4- मा० श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, केबिनेट मंत्री पंचायती राज विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद में वृक्षारोपण कराये जाने हेतु स्थल का चयन किया जाये। 

5- प्रत्येक जनपद में पौधों की बारात अवश्य निकाली जाये। महिलाओं की इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाये।

6- वृक्षारोपण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमंत्रित कर वृक्षारोपण कराया जाये ।

7- समस्त प्रभागीय निदेशक / वनाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में मा० न्यायाधीशों से सम्पर्क किया जा चुका है। निर्देश दिये गये कि न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कराया जाये ।

8- मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्रांक 365 / 81-5-2023 दिनांक 13.072023 द्वारा समस्त विभागों के प्रत्येक कर्मचारी द्वारा कम से कम 01 पौध का रोपण किये जाने के निर्देश दिये गये है। अतः जनपद में किसी 01 स्थल को चिन्हित कर समस्त कार्मिको से उस स्थल पर अथवा प्रत्येक विभाग द्वारा अपने चिन्हित स्थलों पर वृक्षारोपण कराया जाये। 9 वृक्षारोपण महाअभियान 2023 के लिये नामित नोडल अधिकारियों के जनपद में आगमन पर सभी विभागों के साथ बैठक अवश्य करायी जाये। 10-वर्ष 2023-24 में प्रदूषण विभाग द्वारा मियावाकी वृक्षारोपण स्थलों का विवरण यथाशीघ्र वन विभाग को उपलब्ध कराया जाये। 

4. मानव वन्यजीव संघर्ष:- मानव वन्यजीव द्वन्द की समीक्षा करते समय जनपद गाजियाबाद में तेंदुआ द्वारा व्यक्तियों को घायल किये जाने के प्रकरण में जानकारी किये जाने पर मुख्य वन संरक्षक, पश्चिमी जोन मेरठ अवगत कराया गया कि तेन्दुआ का सफल रेस्क्यू किया गया तथा उसे शिवालिक वन प्रभाग के जंगल में प्राकृतवास के लिये छोड़ दिया गया। बैठक में राज्य वन्यजीव बारहसिंघा अभ्यारण्य मेरठ के सुव्यवस्थीकरण एवं ईको सेन्सिटिव जोन निर्धारित किये जाने की समीक्षा करते समय अगवत कराया गया कि राज्य वन्यजीव बारहसिंघा अभ्यारण्य के सुव्यवस्थीकरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा इसके चारो तरफ 01 किमी0 के क्षेत्र में ईको सेन्सिटिव जोन निर्धारित किये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। कावड मार्ग की समीक्षा में मुख्य वन संरक्षक, पश्चिमी जोन, उ0प्र0 मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि कांवड़ मार्ग के प्रथम चरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी ।

Pages