ICAR फाउंडेशन दिवस नई दिल्ली में कृषि विज्ञानं केंद्र गौतम बुध नगर की गतिविधियों का प्रदर्शन आयोजित किया ! - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 17 जुलाई 2023

ICAR फाउंडेशन दिवस नई दिल्ली में कृषि विज्ञानं केंद्र गौतम बुध नगर की गतिविधियों का प्रदर्शन आयोजित किया !

ICAR फाउंडेशन दिवस नई दिल्ली में कृषि विज्ञानं केंद्र गौतम बुध नगर की गतिविधियों का प्रदर्शन आयोजित किया ! 


 गौतम बुध नगर: कृषि विज्ञानं केंद्र गौतम बुध नगर द्वारा ICAR के फाउंडेशन डे के अवसर पर NAAS, नई दिल्ली में जनपद के कृषि कार्यो को तकनिकी स्टाल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ! केंद्र के स्टाल पर श्री पुरुषोत्तम रूपाला, माननीय केंद्रीय मंत्री, डा. US गौतम, DDG, डा. AK सिंह, निदेशक, IARI (पूसा), डा. शांतनु दुबे, निदेशक ATARI कानपुर, डा. SRK सिंह, निदेशक ATARI जबलपुर, डा. SN सुशील, निदेशक, NBAIM बेंगलोर, डा. SC दुबे ADG, डा. सुधाकर पांडेय ADG, डा. VB पटेल ADG, डा. RR बर्मन ADG, डा. रंजय K सिंह ADG, डा. KP SINGH ADG, डा. SP सिंह निदेशक BHU, डा. SS राठौर, HEAD एग्रोनोमी, डा. केशव PS, डा. अवनि सिंह PS, श्री कवँल सिंह चौहान पद्मश्री, आदि महानुभावों द्वारा भ्रमण किया गया एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ! केंद्र से डा. विनीता सिंह, डा. सुनील प्रजापति, डा. बोनिका पंत एवं  श्री कुंवर घनश्याम जी ने पुर्ण मनोयोग से केंद्र की प्रगति को प्रदर्शित करने में सकारात्मक भूमिका निभाई ! गौतम बुध नगर कृषि मित्रो का भी भ्रमण एवं सहयोग मिला! आज के कार्यक्रम में डा. PK सिंह, निदेशक प्रसार द्वारा लगातार सम्पर्क में रहकर मार्गदर्शन हेतु आभार !

Pages