कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचे मेलाडुंगरी के ग्रामीण, मेला शुरू - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचे मेलाडुंगरी के ग्रामीण, मेला शुरू

कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचे मेलाडुंगरी के ग्रामीण, मेला शुरू




-विधिवत मेले का शुभारंभ शुक्रवार को करेंगी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
गरुड़,(दिनेश सिंह) कुमाऊ-गढ़वाल की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक कोट भ्रामरी मेला आज से शुरू हो गया है। ढोल नगाड़े के साथ मेलाडुगरी के ग्रामीण कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचे। इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कोट भ्रामरी मंदिर में मेले की शुरुवात हो गई है। मेलाडुंगरी के ग्रामीण ढोल नगाड़े और निशान के बाद कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचे। देवी के देव डागर जगरिया भी घेटी से पहुंच गए हैं।  मेलाडुगरी के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ मंदिर गेट पर उनका स्वागत किया। साथ ही एक पहर देवी का अवतरण भी हुआ। रात्रि लोक गायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व गुमान सिंह रावत की याद में विशाल भंडारा उनके पुत्र बलवंत सिंह रावत, केदार सिंह रावत ने मंदिर में किया। ग्रामीण बलवंत सिंह भंडारी ने बताया कि  इस बार मेले में मेलाडुगरी के ग्रामीण पूजा करेंगे। मेलाडुगरी के ग्रामीण भी मंदिर में कल शाम विशाल भंडारा आयोजित करेंगे।वही मेले का विधिवत उदघाटन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या शुक्रवार को करेंगी।

Pages