लाडली जू मंदिर के गोसाईओ में टकराव, पैसे लूटने का आरोप
वी पी एस खुराना
मथुरा जनपद के क्षेत्र बरसाना के लाड़िली जी मंदिर के गोसाईओं में आपसी टकराव बढ़ता जा रहा है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पैसे लूटने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी को भेजे पत्र में रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी के व्यक्तिगत सहायक पवन शर्मा ने लिखा है कि कुछ लोगों ने रिसीवर रासबिहारी के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल की थी। न्यायालय ने रासबिहारी गोस्वामी को आगामी समय तक रिसीवर बनाए रखने के आदेश किए । आरोप है कि तभी से विपक्षी बौखला रहे हैं और षड्यंत्र रच रहे हैं। आरोप है कि नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुए ये तथाकथित लोग श्रद्धालुओं ने जबरन उगाई कर रहे हैं। फर्जी रसीद काट रहे हैं। श्री शर्मा ने शिकायत करते हुए कहा कि वह 15 नवंबर को मंदिर के कक्ष में काम कर रहे थे, तभी
रसिक मोहन गोस्वामी, देवेश गोस्वामी, बलराम के साथ चार पांच अज्ञात व्यक्ती घुस आये और उसके साथ मारपीट कर अस्सी हजार लूट ले गए। मंदिर में तोड़फोड़ कर गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची, उससे पहले बदमाश भाग चुके थे। मंदिर के मुनीम पवन शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ बरसाना थाने में तहरीर भी, इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की है।