'यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया' ने मनाया "जीवन बीमा जागरूकता दिवस": - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 24 दिसंबर 2023

'यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया' ने मनाया "जीवन बीमा जागरूकता दिवस":

'यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया' ने मनाया "जीवन बीमा जागरूकता दिवस":



एन0के0शर्मा

गाज़ियाबाद: यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया' की विजय नगर, प्रताप विहार शाखा ने आज 22 दिसम्बर को क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और संस्था के ग्राहकों को आमन्त्रित कर जीवन बीमा से होने वाले बहुआयामी हितों के बारे में जागरूक किया। आयोजित शिविर में उपस्थित ग्राहकों को जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा की विभिन्न योजनाओं के बारे में विशिष्ट जानकारी दी गई। साथ ही बैंक की बहुसंख्यक सेवाओं और ऋण योजनाओं से भी अवगत कराया।

 "जीवन बीमा सेवा शिविर" के नाम से एक उत्सव की तरह आयोजित यह समारोह सुसज्जित शाखा में सद्भाव और सुहृदयता से ओतप्रोत, विपणन में पारंगत शाखा प्रबन्धक संगीता कुमारी द्वारा, सह कर्मचारियों सहायक शाखा प्रबंधक पल्लवी चौधरी, उप शाखा प्रबंधक वीणा, कैशियर रिमझिम, एवं अन्य बैंक कर्मियों के साथ केक काटकर मनाया गया। 

 "जीवन बीमा सेवा शिविर" के सफल आयोजन में शाखा के बहुचर्चित, प्रतिभावान एवं सर्वांगीण समर्पित कर्मचारी मनोज शर्मा का विशिष्ट योगदान रहा। 

Pages