राजस्व टीम व सुरक्षा गार्डों को लेकर कड़ाके की ठंड में गांव में निराश्रितों को उपलब्ध करा रहे कम्बल - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 24 दिसंबर 2023

राजस्व टीम व सुरक्षा गार्डों को लेकर कड़ाके की ठंड में गांव में निराश्रितों को उपलब्ध करा रहे कम्बल

 असहाय को ठंड से बचाव के लिए तहसीलदार द्वारा लगातार कम्बल वितरण

राजस्व टीम व सुरक्षा गार्डों को लेकर कड़ाके की ठंड में गांव में निराश्रितों को उपलब्ध करा रहे कम्बल



जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा

जौनपुर। तहसील क्षेत्र में ठंड को देखते हुए तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा लगातार निराश्रितों असहायों और गरीब तपके के लोगों को चिन्हित करवा कर मजबूत टिकाऊ कम्बल का सहयोग लोगों में करवाते हुए लगातार दिखाई दे रहे हैं। ग्यात हो कि पूर्व के दिनों कई गांव में स्वयं तहसीलदार राकेश कुमार गांव में देर साम लोगों में पहुंच कर राजस्व टीम संग कम्बल वितरण करवाए हुए हैं। उसी क्रम में महराजगंज विकास खंड के लमहन गांव में राजस्व टीम द्वारा चिन्ह असहाय गरीब तपके के लोगों में सांयकाल को तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार अपनी टीम लेकर 25 से अधिक लोगों में कम्बल का वितरण कराया गया जिसे पाकर चेहरे खिल उठे। वितरण के दौरान पुछे जाने पर तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा बताया गया शासन की मंशा पर क्षेत्र में गरीब निराश्रितों को ठंड से बचाव के लिए राहत कार्य लगातार चल रहा है। राज्य टीम द्वारा चिन्हित करवा कर सहयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान नायब तहसीलदार राजकुमार, गांव की महिला प्रधान निर्मला पाल, सुनील मिश्रा पत्रकार, लेखपाल विक्की कुमार, तहसीलदार ड्राइवर अरविंद मोहन, सुरक्षा गार्ड आदि बडी संख्या में सैकड़ों से अधिक लोग मौजूद रहे।

Pages