निरंतर एक ही काम को करने वाला और हर दिन खुद में सुधार करने वाला रचता है इतिहास-इंजीनियर लख्मीचंद यादव - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 13 मार्च 2024

निरंतर एक ही काम को करने वाला और हर दिन खुद में सुधार करने वाला रचता है इतिहास-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

 निरंतर एक ही काम को करने वाला और हर दिन खुद में सुधार करने वाला रचता है इतिहास-इंजीनियर लख्मीचंद यादव


यूपी हाथरस के बेहद गरीब परिवार में जन्मे श्री जगदीश गांधी ने निरंतर काम करके उन्होंने लखनऊ यूपी में दुनिया का सबसे बड़ा सिटी मांटेसरी स्कूल बना दिया।

बिहार के बेहद गरीब परिवार में जन्मे श्री दशरथमांझी ने मात्र छेनी हथोड़े की चोट से बहुत ऊँचे पर्वत को काटकर उस पर आने जाने के लिए सुगम रास्ता बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

गुजरात के एक बेहद गरीब परिवार में जन्मे एक मामूली कर्मचारी श्री करसन भाई पटेल ने निरंतर अभ्यास करके निरमा वाशिंग पावडर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

असम के अत्यंत गरीब घर मे जन्मे श्री जादव पायेंग ने हर रोज असम के जंगल मे एक पेड़ लगाकर उन्होंने असम में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल लगा दिया।

उड़ीसा में दलित गरीब परिवार में जन्मे श्री हलदर नाग मात्र 3 क्लास तक पढ़े है तब भी उन्होंने 20 प्रसिद्ध महाकाव्य और अनगिनत प्रसिद्ध कविताएं लिख दी है।

इन सभी की तरह प्रयत्नशील रहकर और हर दिन खुद में सुधार करके आने वाली 2029 तक हम भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन को उस बड़े मुकाम पर ले जाएंगे जहां पहुचने की कोई सोचेगा भी नही पहुचना तो बहुत दूर की बात है।

Pages