11 मार्च 2024 एक ऐतिहासिक फैसले का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लख-लख बधाइयां व वंदन- अभिनंदन करते हैं-सरदार पतविंदर सिंह
2014 के बाद भी तीनों पड़ोसी देशों से लूट- पीटकर भारत आए प्रताड़ित लोगों को राहत देने पर जरूर विचार करें।
नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सिख समाज के साथ चाय पर चर्चा करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई भ्रांतियां फैलाई गई हैं लेकिन यह नागरिकता देने का कानून है 11 मार्च 2024 एक ऐतिहासिक फैसले का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लख-लख बधाइयां व वंदन अभिनंदन करते हैं।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (C A A)कानून का किसी भी भारतीय नागरिक से कोई लेना नहीं हैl वास्तव में यह नागरिकता छीनने का नहीं,बल्कि देने का कानून है इस कानून के तहत अफगानिस्तान,पाकिस्तान और बांग्लादेश में पंथ- मजहब के आधार पर उत्पीड़न का शिकार हुए उन अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जानी है जो 2014 के पहले भारत आ चुके हैं।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि यह एक तथ्य है कि अफगानिस्तान हिंदुओं और सिखों से करीब-करीब खाली हो चुका है और पाकिस्तान एव बांग्लादेश मे हिंदू-सिक्ख और अन्य अल्पसंख्यक बुरी तरह उत्पीड़न का शिकार है। वे अपना अस्तित्व बचाने की हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं। यह समय की मांग है कि 2014 के बाद भी तीनों पड़ोसी देशों से लूट-पीटकर भारत आए प्रताड़ित लोगों को राहत देने पर जरूर विचार करें नागरिक संशोधन कानून (C A A) पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण 2014 से पहले आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करेगा यह कानून किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनेगा,चाहे वह किसी भी धर्म का हो।