थाना कासना पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 45 टैट्रा पाउच अवैध देशी शराब बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

थाना कासना पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 45 टैट्रा पाउच अवैध देशी शराब बरामद

 थाना कासना पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 45 टैट्रा पाउच अवैध देशी शराब बरामद


ग्रेटर नोएडा:
थाना कासना पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर आकाश जोगी पुत्र श्यामवीर निवासी मौ0 नट कालोनी चौनपुरा कस्बा व थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर हाल-पता प्रदीप का मकान ग्राम डाढा थाना कासना गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष को 45 अदद टैट्रा पाउच कैट्ररीना तनु मसालेदार देशी शराब के साथ सिरसा गोल चक्कर पर सिरसा कट की तरफ जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कासना पर मु0अ0स0 84/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है । 

Pages