थाना दादरी पुलिस द्वारा, चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गई मो0सा0 एवं 10,000 रूपये बरामद
ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों 1. रोहित सिंह पुत्र जगवीर सिंह 2. दीपक सिंह उर्फ दिलीप पुत्र गजेन्द्र सिंह 3. शाहिद पुत्र जमालू को बील अकबरपुर से आगे पैरिफेरल वाले कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 मो0सा0 पैशन प्रो0 रजि0 डीएल 12 एसएम 1651 एवं 10,000/- रूपये बरामद। मो0सा0 चोरी के सम्बन्ध मे ई-पुलिस स्टेशन दिल्ली पर मु0अ0सं0-2314/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बरामद मो0सा0 चोरी की है जिसे हमने 02 साल पहले दिल्ली से चोरी किया था। रोहित से बरामद 10,000 रूपयो के बारे में सख्ती से पूछने पर बताया कि सर मैनें अपने दोस्त शोएब जो कि गाँव हरोला नोएडा का रहने वाला है उसके एचडीफसी बैंक के नये एटीम व उसका पिन कोड हमने 10,000 रूपये मे हमारे साथ पकडे गये शाहिद व उसके साथियो को बेच दिया था। शाहिद के दोनो साथी एटीएम लेकर निकल गये थे और शाहिद को कुछ काम था इसलिए यह हमारे साथ रूक गया था। ये 10,000 रूपये उसी एटीएम को बेचने पर मिले थे। सर इससे पहले भी मैंने अपना एचडीएफसी बैंक का नया एटीएम व पिन नम्बर मैंने 10,000 रूपये में इन्ही लोगो को बेचा था। इस संबंध में शाहिद से पूछताछ पर शाहिद ने बताया कि मैं व मेरे साथी नये एटीएम को पिन सहित खरीदकर इन एटीएम व पिन को भरतपुर के रहने वाले दो लोगो को 30,000 रूपयों में बेच देते है, जिसके बाद ये सब एटीएम का नया पिन बनाते है और जब हमारे मो0न0 पर ओटीपी आता है हमसे पूछकर नया पिन नम्बर बना लेते है और अपना मो0नं0 अपडेट कर लेते है। उसके बाद उस खाते में अलग अलग फर्जी तरीके से रूपयों का लेन देन होता है ।