सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
-हरीश ऐठानी ने समर्थकों के साथ भराड़ी में निकाला जुलुस
कपकोट। पूर्व जिपं अध्यक्ष और वर्तमान में शामा जिला पंचायत सीट से सदस्य रहे हरीश ऐठानी की शाशन द्वारा सदस्यता रद्द करने के बाद उपचुनाव का विगुल बजते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के समय ही उच्च न्यायालय द्वारा शामा सीट पर उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश जारी होते ही सबकी निगाहें और चर्चाएं उनकी न्यायालय से सदस्यता बहाली पर गई।जहां उनकी सदस्यता बहाली और सरकार के निर्णय पर कोर्ट का निरस्तीकरण करने से उपचुनाव को रद्द कर दिया गया वही सदस्यता बरकरार होने पर हरीश ऐठानी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भराड़ी, कपकोट तथा अपने क्षेत्र में आभार रैली निकाली।कोर्ट का आभार और सत्ता पक्ष द्वारा गलत तरीके से हिटलरशाही रवैये से उनकी सदस्यता रद्द करने को उन्होंने लोकतंत्र के लिए घातक बताया।और रैली के दौरान कहा कि शामा की जनता ने उन्हें चुनकर जिला पंचायत की सदन में भेजा, लेकिन भाजपा सरकार ने राजनैतिक द्वैष भावना से उनकी सदस्यता समाप्त की, लेकिन न्यायालय से उन्हे न्याय मिला है। यह न्याय शामा की उन लोगों को मिला है जिन्होंने उन्हें सदन तक पहुंचाया। सरकार ने शामा के विकास में बाधा पहुंचाने का काम किया है। इसका जवाब आने वाले समय में यहां के लोग भाजपा को देंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, राजेंद्र टंगड़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक,ब्लाक अध्यक्ष दीपक गड़िया, सभासद प्रवीण ऐठानी, प्रकाश कांडपाल, सुरेंद्र सिंह, भूपेश ऐठानी, ममता मेहता सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।