कपकोट की बेटी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाया जलवा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

कपकोट की बेटी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाया जलवा

 कपकोट की बेटी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाया जलवा


-आराजा तिरूवा ने अंडर 16 लॉन टेनिस प्रतियोगिता जीती

-जिले का हुआ नाम रोशन

कपकोट। (तनुज तिरूवा) कपकोट नगर पंचायत के तिरूवाण निवासी जिले की होनहार बेटी ने दिल्ली के रोहनी में आयोजित राष्ट्रीय लॉन टेनिस मुकाबले में कपकोट की आराजा तिरूवा ने प्रतियोगिता जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन से 16 वर्ष की बालिकाओं की दो चैंपियनशिप सीरीज के एकल मुकाबले में एक में चैंपियनशिप तथा दूसरे मुकाबले में रनर अप रहीं। आराजा के पिता किशोर चंद्र तिरुवा मूल रूप से कपकोट तिरूवाण के निवासी हैं व पूर्व भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। अपनी बड़ी बेटी व छोटी बेटी को दिल्ली में खुद लॉन टेनिस की कोचिंग कराते हैं व खुद भी टेनिस के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।वही पिता के अपने बच्चों को लॉन टेनिस के क्षेत्र में राष्ट्रीय और भविष्य में अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड जिताने की दृढ़ इच्छाशक्ति से लगातार अपनी बेटियों को लगातार मेहनत करवा रहे है। वही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बनने से उनके गांव और जिले में खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।वही अराजा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में खेल के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने को नया जोश जग गया है। वही आराजा की उपलब्धि पर कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, बागेश्वर विधायक पार्वती दास, जिपं अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवन्त सिंह भौर्याल, पूर्व विधायक ललित फ़र्श्वाण, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व जिपं अध्यक्ष विक्रम साही व हरीश ऐठानी, आदि ने जिले की होनहार बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताई।

Pages