केंद्र सरकार ने नौ साल में ऐतिहाासिक विकास कार्य किए: बसंती देव - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

केंद्र सरकार ने नौ साल में ऐतिहाासिक विकास कार्य किए: बसंती देव

 केंद्र सरकार ने नौ साल में ऐतिहाासिक विकास कार्य किए: बसंती देव



- नौ साल सेवा, सुशासन,गरीब कल्याण और राष्ट्रीय पोषण पर आयोजित हुई गोष्ठी
- भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आयोजित किया कार्यक्रम

गरुड़। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो कार्यालय पिथौरागढ़ के तत्वाधान में नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नौ साल में ऐतिहासिक व अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। 

खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि केंद्र सरकार ने नौ साल में गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी जीएस फतर्याल ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व ब्यूरो कार्यालय की ओर से अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर भाषण, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं व मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने की तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर बड़सीला ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान उमा भट्ट, एचसी उप्रेती, मनोज, विमला कोहली आदि उपस्थित थे।

........................................

भाषण प्रतियोगिता में ये रहे विजेता- कृष्णा पांडे, मोहित गुणवंत, प्रियांशी रावत, पल्लवी जोशी, कृष्णा जोशी, वंदना जोशी

......................... 

चित्रकला में इन्होंने मारी बाजी- प्रियांशु भंडारी, दीपांशु तुलेरा, जानव्ही कांडपाल, सपना रावत, जितेंद्र सिंह, हर्षिता बिष्ट, उद्धव पाठक, साक्षी नेगी

.............................. 

क्विज में ये रहे अव्वल- ज्योति पांडे, कृष्णा जोशी, सौरभ जोशी, अभय उपाध्याय, उद्धव पाठक, अक्षत किशोर, कपिल भारती, प्रियांशु भंडारी, दिव्या जोशी, तनुष राणा

Pages