थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा/एनसीआर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले अन्तंर्राज्यीय उल्लू गैग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा/एनसीआर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले अन्तंर्राज्यीय उल्लू गैग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा/एनसीआर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले अन्तंर्राज्यीय उल्लू गैग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

                               कब्जे से भारी मात्रा में ट्रैक्टर का चोरी का सामान व अवैध चाकू बरामद



नोएडा।
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा/एनसीआर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले अन्तंर्राज्यीय उल्लू गैग का वांछित अभियुक्तसंसार सिद्दकी उर्फ प्रधान पुत्र अब्दुल सलाम सिद्दकी निवासी ग्राम टिकरी, थाना जानी, जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र करीब 26 वर्ष को मोरना बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 04 ट्रैक्टर टायर, एक ट्रैक्टर बम्फर, एक ट्रैक्टर हिच, ट्रैक्टर के बोनट की 02 साइड शो, एक ट्रोला ,दो ट्रॉली, स्वराज ट्रैक्टर बोनट, एक ट्रैक्टर लोडर मय वेट, एक लोडर आँयल टंकी व एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मै अपने साथी 1.दिलशाद उर्फ दिलशान उर्फ बिहारी 2.अनीस उर्फ अनीसुद्दीन 3.शहजाद व 4.सलमान के साथ मिलकर अवैध असलहा व कारतूस से लैस होकर नोएडा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में सड़क किनारे खडे व खाली प्लॉट से ट्रैक्टर ट्रॉलियो को चोरी करके अपने साथी वरूण व भूपेन्द्र को सुपुर्द कर बेच देते थे। चोरी किये गये ट्रैक्टर व ट्राली को बेचकर हम अच्छा पैसा कमा लेते है जिससे हम अपना जीवन यापन करते है।



Pages