इटावा में 'आवाजका' के बैनर तले गोष्ठी आयोजित गोष्ठी में कार्यकारिणी गठित - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 13 मार्च 2024

इटावा में 'आवाजका' के बैनर तले गोष्ठी आयोजित गोष्ठी में कार्यकारिणी गठित

 इटावा में 'आवाजका' के बैनर तले गोष्ठी आयोजित गोष्ठी में कार्यकारिणी गठित 



इटावा ।
इटावा में 'आवाजका' के बैनर तले जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।  कार्यक्रम का आयोजन इटावा में सद्भावना इंटर कालेज में किया गया l जिसमे संगठन के कई पदाधिकारियों को पदाधिकारी बनाया गया।  

 कार्यक्रम का आयोजन  इटावा जनपद के अवाजका के जिलाध्यक्ष खेमानंद गौतम एवं श्रीमती किरन गौतम द्वारा कराया गया।  कार्यक्रम का संचालन कन्नौज से आए आवाजका के राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष सर्वजीत आर्या ने किया।  तथा अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंधक बालभ्यासी शाक्य ने की। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए श्रद्धेय कवींद्र सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवाजका नई दिल्ली, एवं मुख्य वक्ता उमेश प्रताप सिंह दिनकर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश रहे।  इस मौके पर भानु प्रताप सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष एटा, महेश जी बौद्ध, विनय कुमार सिद्धार्थ, कैलाश बाबू गौतम, महेश बाबू आजाद, राजू रामरतन, अशोक कुमार गौतम, रवींद्र सिंह, के सी अटल, अरविंद गौतम आगरा, संतोष दोहरिया, गिरीश बाबू, संजीव बौद्ध, कमला, किरन देवी, अन्नू, मालती देवी, शकुंतला देवी, सोनी, ज्योति, प्रेमलता, रामनरेश, सुरेश चंद्र, कैलाश नारायण बौद्ध, एससी बॉस,ओम प्रताप सिंह एवं सतीश निगम प्रदेश अध्यक्ष द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया सहित तमाम बौद्ध अनुयाई मोजूद रहे।

Pages